Ticker

6/recent/ticker-posts

चित्रकारों ने रंगों से फैलाया करोना बचाव का संदेश


चित्रकारों की कलम के साथ कोरोना बचाओ का संदेश

अजमेर (Ajmer Muskan)। चित्रकार एवं लोक कलाकार कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव का संदेश आमजन तक रंगों की भाषा से प्रभावी तरीके से पहुंचा रहे हैं यह बात संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने अपने उद्बोधन में कहीं। जिला प्रशासन अजमेर द्वारा आयोजित रंग लहर- 2 के कार्यक्रम में उन्होंने सभी कलाकारों से संवाद किया और उनके द्वारा शहर के लिए किए जा रहे बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की।


नगर निगम के आयुक्त डॉ. कुशाल यादव ने कहा कि स्वच्छता व सुंदरता के साथ-साथ वर्तमान में फैली महामारी कोरोना से बचाव हेतु लोगों में जनजागृति फैलाने हेतु कलाकारों द्वारा किए जा रहे इस अभूतपूर्व कार्य में नगर निगम सभी प्रकार का सहयोग कलाकारों को प्रदान कर रहा है। कलाकारों को कला के क्षेत्र में मंच उपलब्ध करवा रहा है। आगामी दिनों में इस प्रकार के जन-जागृति कार्यक्रम और भी आयोजित किए जाएंगे।


नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि रंग लहर- 2 का आयोजन आज प्रातः 7 बजे से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की बाहरी दीवारों पर कलाकारों की 20 टीमों ने प्रारंभ किया। इनके द्वारा सुंदर कलाकृतियों का निर्माण जन जागृति के संदेश के साथ किया गया।


कार्यक्रम का संयोजन कर रहे लोक कला संस्थान के संजय कुमार सेठी ने जानकारी दी कि आज बनी पेंटिंगों का मुख्य विषय पधारो म्हारा देश, म्हारो अजमेर, राजस्थान का प्रसिद्ध चरी नृत्य एवं कच्छी घोड़ी नृत्य, विश्व प्रसिद्ध किशनगढ़ स्टाइल में कोरोना बचाव का संदेश, कोरोना से जंग जीत लेंगे हम, सुर ताल का सतरंगी संसार, राजस्थान के रंग सोशल डिस्टेंसिंग के संग, कठपुतलियों का संसार, सोशल मीडिया, कथकली नृत्य के रंग, तारागढ़ का ऎतिहासिक किला, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, भारत माता, पुस्तकों का संसार, राजस्थान के लोक नृत्य इत्यादि विषयों पर पेंटिंग बनाई गई। ये दर्शकों एवं राह चलते राहगीरों का आकर्षण का केंद्र बन रही है।


आज के कार्यक्रम में सभी कलाकारों एवं दर्शकों को नगर निगम एवं पृथ्वीराज फाउंडेशन द्वारा मास्क वितरण किए गए। सभी कलाकारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पेंटिंग बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ