Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारी एकता ही देश की अखंडता की नींव है : आभा गांधी

सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्मदिन

"राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाया सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर कार्यक्रम

सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्मदिन

अजमेर (Ajmer Muskan)
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शनिवार को वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री एवम पहले गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किये गये । सरदार पटेल के चित्र पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी एवं एडवोकेट रमेश धाबाई ने माला पहनाई । सभी उपस्थितजनो ने भारत माता की जय के उदघोष से उद्यान को गुंजायमान कर दिया । सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की ।  

इस अवसर पर लायन आभा गांधी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के देश की अखंडता के लिए 1947 से 1949 तक भारत के 500 से अधिक रियासतों का एकीकरण करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया । उनका ये प्रयास आज देश को एकता व अखंडता के एक सूत्र में पिरोयो हुए है । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए लोगो को पौधे वितरित किये गए । कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, नीरज राठी, सतीश विजयवर्गीय, दीपक पुरोहित, मनोज वृंदानी , राजेश जैन सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ