Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति का पारितोषित वितरण कार्यक्रम आयोजित


अजमेर (Ajmer Muskan)।
अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती पर अजमेर में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) द्वारा आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में आये प्रथम विजेताओं को पारितोषित भेंट किये गए।  

समाज के अशोक पंसारी एवं सतीश बंसल ने बताया की श्री अग्रसेन जयंती पर अजमेर में आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में कई ग्रुप एवं वर्गों में विभिन्न श्रेणियों में लगभग 200 से अधिक समाज बंधुओं विजेता रहे। किन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में केवल प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियौं को ही एक सांकेतिक समारोह में पारितोषित भेंट किये गए।  

कार्यक्रम का संचालन करने वाले मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल ने बताया की सरकारी दिशा निर्देशों को ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टन्सिन की पलना में विजय दशमी के पावन दिन ब्लू केसर धर्मशाला में आगम प्रस्थान व्यवस्था से बहुत ही सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम में आने वाले समाज बंधुओं को सम्बोधित करते हुए अशोक पंसारी एवं सतीश बंसल ने कहा की पुरे शहर के समाज बंधुओं को वर्चुअल रूप से एक सूत्र में बांधने का एक अनूठा प्रयास विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया था जिसमे 1500 से अधिक समाज बंधुओं ने भाग लिया।   

उन्होंने बताया की समाज के आई टी एक्सपर्ट मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल के कुशल प्रबंधन में सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करि गयी जो की  अजमेर शहर के इतिहास में पहली बार किया गया है जिसमे अजमेर शहर के लगभग सभी परिवार किसी न किसी रूप से जुड़े हैं।  

उन्होंने अजमेर शहर की समस्त संस्थाओं, संगठनों, धड़ों एवं अजमेर शहर के प्रत्येक अग्रवाल बंधू को इन सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए उनकी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष भूमिका के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।  

प्रथम स्थान प्राप्त किये हुए प्रतियोगियों के अलावा बाकि शेष सभो विजेताओं पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनकी सुविधा के लिए 2 स्थान समिति द्वारा नियुक्त किये गए हैं जहां  से वे 27 अक्टूबर से  30 अक्टूबर तक प्रातः 11 से सांय 5 के बीच एकत्र कर सकते हैं.

जिसमे कोटरा, फॉयसागर रोड, वैशाली नगर, हरि भाऊ उपाध्याय नगर, क्रिश्चनगंज के निवासी प्रतोयोगी अपना पुरस्कार अनुपम गोयल, (9214429399) क्लिक सोफ्टिवेयर सॉल्यूशन, शिव रेजीडेंसी के पास, HBU नगर , अजमेर,  से प्राप्त कर सकते हैं।

इनके अलावा शेष सभी स्थानों के निवासी  प्रतियोगी अपने पुरस्कार

मनीष गोयल (9928086468) मातेश्वरी किड्स, मनीष कम्प्यूटर के पास एस एल भवन पुलीस चौकी रोड अजमेर से प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में अशोक पंसारी, सतीश बंसल, विष्णु चौधरी, गोपाल गोयल, सुनील गोयल, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र मंगल, विष्णु मंगल, सी के गुप्ता,   राजेंद्र मित्तल,  दीपका ऐरन, मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल  आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ