Ticker

6/recent/ticker-posts

पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन


अजमेर (Ajmer Muskan)
I गाड़ी संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए संचालित होगी। यह रेलसेवा मार्ग में जामनगर, राजकोट जं., सुरेन्द्र नगर, विरमगाम जं., चांदलोडिया, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं, ब्यावर, अजमेर ,किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गाव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनो पर ठहराव करेगी।


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से पोरबंदर के लिए संचालित होगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, पालम, गुड़गाव, गढ़ी हरसरू जं., पटौदी रोड, रेवाड़ी, खैरथ, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर , सेंदड़ा, मारवाड़ जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, चांदलोडिया, विरमगाम जं., सुरेन्द्र नगर, राजकोट एवं जामनगर स्टेशनो पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा की ठहराव वाले स्टेशनों पर समय-सारणी पर गाड़ी सं. 19263/19264 की समय-सारणी अनुसार पूर्ववत् ही रहेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान, पेंट्रीकार व गार्ड डिब्बे होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ