Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग में खुले साढ़े तीन हजार से अधिक रास्ते


राजस्व रिकोर्ड में दर्ज कर आमजन को दी राहत

अजमेर (Ajmer Muskan)। संभाग में रास्ता खोलने के विशेष अभियान के अन्तर्गत 3 हजार 556 रास्तों को खोलकर उनका राजस्व रिकोर्ड में इन्द्राज कर आमजन को राहत प्रदान की गई है।

संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि संभाग में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए राजस्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के भूमिगत रास्ते खुलवाए गए। इसके लिए पूरे संभाग में विशेष अभियान चलाया गया। इससे अजमेर जिले में एक हजार 136, भीलवाड़ा जिले में एक हजार 192, नागौर जिले में 953 तथा टोंक जिले में 275 रास्ते खोलकर राजस्व रिकोर्ड में दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 131 के अन्तर्गत एक हजार 631 रास्तों का राजस्व रिकोर्ड में अंकन किया गया। इसमें अजमेर जिले के 570, भीलवाड़ा जिले के 522, नागौर जिले में 516 तथा टोंक जिले के 23 रास्ते हैं। राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 के माध्यम से संभाग के एक हजार 142 रास्तों पर काबिज अतिक्रमण हटाकर उन्हें आमजन के लिए खुलवाया गया। इनमें जिला नागौर के 455, भीलवाड़ा के 437, नागौर के 363 तथा टोंक के 187 है। इसी प्रकार राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 ए के अन्तर्गत 483 नये रास्ते कायम किए गए। इस कार्यवाही से अजमेर जिले के 111, भीलवाड़ा जिले के 233, नागौर जिले के 74 तथा टोंक जिले के 65 काश्तकार लाभान्वित हुए ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ