Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पृथ्वीराज फाउंडेशन की और से नया बाजार क्षेत्र में मास्क वितरण

मास्क ही कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच है  


अजमेर (Ajmer Muskan)
। अजमेर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान में पृथ्वीराज फाउंडेशन और आकार आर्ट ग्रुप के सदस्यों ने आज गुरूवार को राजकीय संग्रहालय और नया बाजार में पर्यटकों और आमजन को मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव में मास्क का महत्व बताया साथ ही लोगों को हर समय मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने व स्वच्छता रखने की सीख दी गयी। 

राजकीय संग्रहालय के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय संग्रहालय परिसर में भी नो मास्क नो एंट्री का नियम लागू किया हुआ है। संग्रहालय के मुख्य द्वार पर पर्यटकों के प्रवेश करते वक्त यह ध्यान दिया जाता है कि उन्होंने मास्क पहना है या नहीं और जिस भी पर्यटक के पास मास्क नहीं होता है उन्हें संग्रहालय की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए जाते हैं। 

फाउंडेशन के सचिव दीपक शर्मा ने कहा कि मास्क पहनने से किसी तरह की परेशानी नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा होती है। संक्रमण से बचने मास्क लगाकर ही बाहर जाना चाहिए।   कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म करने के लिए सामूहिक जागरुकता जरूरी है, किसी तरह की लापरवाही से हम खुद को और अपने परिवार को खतरे में डालते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विवेकानंद मॉडल स्कूल की  प्राचार्या वार्तिका शर्मा, वरिष्ठ कलाकार लक्ष्यपाल सिंह राठौड़, संजय शर्मा, भगवती सिंह बारेठ, रविकांत शर्मा, अमित बजाज, ऋषि राज सिंह, अनीता भार्गव, कुसुम शर्मा, रूपेश डूडी, नदीम खान, कुलदीप सोनी,  गिरीश बिंदल ने सहयोग दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ