अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के स्पेशल मल्टीपल कन्वेशन - 2020 में प्रान्त 3233 ई 2 ने विविध सेवा कार्यो गतिविधियों के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बावजूद भी प्रान्त ने एक जुलाई से अबतक 1565 सेवा कार्य करते हुए ये उपलब्धि हासिल की है । मल्टीपल कौंसिल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा ने अवार्ड प्रदान किया ।
प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के नेतृत्व में प्रांतीय नारा मुस्कान के साथ सेवा करते हुए प्रान्त के हर क्लब ने अपना पूरा योगदान दिया । प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागौरी ने बताया कि चार महीनों में प्रान्त के सभी क्लब्स ने फ़ूड फ़ॉर हंगर में 308, पर्यावरण सरंक्षण के लिए 250 एवम अन्य सेवा गतिविधियों में 949 सेवा कार्य कर प्रान्त को इस ऊंचाई पर पहुंचाया। प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने इसे सभी के सामूहिक प्रयास की सफलता बताते हुए प्रान्त के लिए गर्व की बात बताई । कंवेंशन के मुख्य अतिथि लायन नवल जे मालू, औरंगाबाद एवम मुख्य वक्ता इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जे पी सिंह नई दिल्ली थे ।
0 टिप्पणियाँ