अजमेर (Ajmer Muskan) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा आतेर राजकीय स्कूल में वाटर प्यूरीफायर लगाया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन कमलेश ईनानी ने बताया कि क्लब के सूचना अधिकारी लायन एमटी वाधवानी और लायन सतीश भटनागर के सौजन्य से स्कूल प्रगणय में वाटर प्यूरीफायर लगाया गया। जिससे स्कूल के विद्यार्थियों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके । इस अवसर पर क्लब के सचिव अशोक जैन भी उपस्थित रहे।
स्कूल की प्रिंसिपल मंजू चैनानी ने लायंस क्लब अजमेर और एमटी वाधवानी को धन्यवाद देते हुए बताया कि शाला को लंबे समय से वाटर प्यूरीफायर की आवश्यकता थी। चैनानी ने बताया कि वाटर प्यूरीफायर के इंस्टॉलेशन और रख रखाव श्री मार्केटिंग के द्वारा कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ