Ticker

6/recent/ticker-posts

हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे लायन


अजमेर (Ajmer Muskan)
। लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के दिशा निर्देशों से प्रान्त में नए क्लब खोलने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि पीड़ित मानव की अधिकाधिक सेवा की जा सके । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अंतिम पंक्ति तक हर जरूरतमंद तक लायन साथी पहुंच सके, इसके लिए दूर दराज के इलाकों में भी लायंस क्लब की स्थापना की जाए । इसके लिए नए सदस्यों को जोड़कर लायंस छवि के निर्माण में भागीदारी बन सेवा के हाथ बढ़ाये । 

क्लब एक्सटेंशन गाइडिंग लाइन के प्रांतीय सभापति लायन सतीश भटनागर ने बताया कि प्रान्त के राजस्थान व मध्यप्रदेश के 230 से अधिक क्लब सेवा गतिविधियां कर रहे है । लेकिन अभी भी ऐसे इलाके बाकी है जहां लायंस क्लब नही है । क्लब के वे साथी जो दूर नवनिर्मित कालोनियों मे निवास करते हैं वे वहीं के मित्रों,पड़ौसियों  व अन्य सक्षम दानदाताओ, समाजसेवी व्यक्तियों को प्रोत्साहित कर नये क्लब बनाने का प्रयास करे उन्हें अपने साथ जोड़कर क्लब को नई ऊँचाई पर ले जाने में सहयोग करे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ