Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : स्टाम्प की अधिक राशि वसूलने पर 4 के लाइसेन्स निलंबित


अजमेर (Ajmer Muskan)
। जिले में स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा निर्धारित से अधिक राशि वसूलने की जांच के लिए गठित दलों द्वारा अधिक राशि वसूलते पाए जाने पर 4 स्टाम्प विक्रेताओं के लाइसेन्स निलंबित किए गए है।

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड ने बताया कि स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा स्टाम्पों का निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए महानिरीक्षक के निर्देश पर जांच दल गठित कर औचक निरीक्षण किया गया। उप पंजीयन अजमेर द्वितीय सांवर लाल अबासरा के दल को तहसील कार्यालय पीसांगन, उप पंजीयक किशनगढ़ मोहन लाल राजावत तथा उप पंजीयक अजमेर प्रथम प्रीति चौहान के दलों को कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर के स्टॉम्प विक्रेताओं की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। इनके द्वारा बोगस ग्राहक बनाकर अधिक वसूली की जांच की गई। साथ ही रजिस्ट्रर तथा स्टॉक को भी जांचा गया।

उन्होंने बताया कि दलों के द्वारा जांच के उपरांत सांवर लाल अबासरा के दल ने पीसांगन में रोहित, कमलेश एवं मुकेश तथा अजमेर में प्रीति चौहान के दल ने अजमेर में मधु स्टाम्प विक्रेता को अधिक वसूली करते हुए पाया। इन चारों अनुज्ञा पत्र धारकों के लाइसेन्स निलंबित कर दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ