अजमेर (Ajmer Muskan) । जयपुर रोड श्री हनुमान व्यायाम शाला स्थित अखाड़े वाले बालाजी मंदिर पर आज श्री रामायण पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ, नवचंडीदुर्गा सप्तशती हवन की पूर्णाहुति आज पूरे विधि विधान के साथ हुई। पंडित बसन्त शास्त्री ने बताया कि नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन आरती व भंडारे के साथ हुआ। मंदिर पर 9 दिन तक प्रतिदिन यज्ञ, रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, राम रक्षा स्त्रोत पाठ, मारुति स्त्रोत, व दुर्गा पाठ का आयोजन किया गया। पंडित शास्त्री के निर्देशन में पंडित कन्हैया लाल, राकेश कुमार इंदौकिया एवं विष्णु शर्मा ने 9 दिन तक इस अनुष्ठान में पाठ किया।
0 टिप्पणियाँ