Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : विजयदशमी पर कन्या पूजन एवं महाआरती


अजमेर (Ajmer Muskan)
। एक उड़ान मासूमों के नाम संस्था द्वारा आज विजयादशमी के पावन पर्व के अवसर पर हाथी खेड़ा स्थित चौथ माता मंदिर पर विशाल कन्या भोज एवं महाआरती का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के संयोजक आशीष सोनी ने बताया कि  101 कन्याओं को  कन्या भोज करा कर महा आरती का आयोजन किया गया एवं  कोरोनावायरस संक्रमण  से निजात पाने की  प्रार्थना की गई  एवं  सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए  कन्याओं को  कोरोनावायरस संक्रमण से जागरूक करते हुए मास्क वितरित किए गए। 

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, संतोष  सिंह, हेमंत लालवानी, प्रदीप मंगानी, राव तुषार सिंह यादव, राजेश सोनी, राजा साहू, विजय सिंह रावत, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ