जयपुर (Ajmer Muskan)। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। अहमदाबाद के स्टर्लिंग अस्पताल के डॉ. अक्षय किलेदार ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। दोपहर 12 बजे उनका निधन हो गया।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि स्वर्गीय पटेल एक कुशल जनप्रतिनिधी थे। उनके योगदान को गुजरात सदैव याद रखेगा। डॉ. जोशी ने दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।
0 टिप्पणियाँ