Ticker

6/recent/ticker-posts

कोराना से बचाव को लेकर मास्क वितरित, सर्तकता बरतने की अपील


अजमेर (Ajmer Muskan)
। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन को जागरूक किया, साथ ही मास्क लगाने की समझाईस की गई । समिति अध्यक्ष नीलू गुप्ता ने बताया की वैशालीनगर स्थित अरबन हाट बाजार के पास 501मास्क वितरित किए गए । इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल की महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने आमजन को जिला प्रशासन द्वारा  जारी गाइडलायन के तहत जागरूक करते हुए हमेशा मास्क लगाए रखने, उचित दूरी रखने, बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने आदि की अपील कर कोरोना बचाव का संदेश दिया । 

महिला समिति की मुख्य सरंक्षक अंजू गोयल पंसारी ने टी शर्ट व केप प्रदान किये । इस अवसर पर श्रमिको, राहगीरों, दुकानदार, ठेले वालो को जागरूक करते हुए सभी को हमेशा मास्क लगाए रखने का आग्रह किया एवम सतर्कता बरतने की सलाह दी ।  अंत मे समिति सचिव दीपिका श्रीया ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर उषा बंसल, अंशु बंसल, उर्मिला अग्रवाल, सरोज बंसल, आशा बंसल सहित अन्य मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ