Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर बाड़ी नदी में फैल रहे जलकुंभी के जाल की सफाई कराने की मांग


अजमेर (Ajmer Muskan)
। कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव को ज्ञापन देकर बाड़ी नदी में तेजी से फैल रही जलकुंभी की सफाई कराने की मांग की है।

शैलेन्द्र अग्रवाल ने निगम आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया  कि फॉयसागर के निकट से जुड़ी बाड़ी नदी जो ज्ञानविहार कॉलोनी, बी के कॉल नगर, रामनगर, राधाविहार कॉलोनी, पुष्कर रोड़ स्थित पुरानी विश्राम स्थली होते हुए आनासागर झील तक जाती है उसमें जलकुंभी का जाल फैल गया है। बाड़ी नदी की स्थिति तो कई जगह से ऐसी हो गयी है कि जलकुंभी की वजह से नदी में पानी ही नजर नही आ रहा है व धूप पानी तक नही पहुंच पाने के कारण पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाने से पानी बदबू मारने लग गया है व मछलियां आदि जलीय जीव जन्तुओं को भी ऑक्सीजन नही मिलने के कारण उनकी मौत हो रही है। धीरे धीरे जलकुंभी का जाल आनासागर झील की और बढ़ रहा है।

ज्ञापन में बाड़ी नदी में फैल रहे जलकुंभी के जाल को डिवीडिंग मशीन, जे सी बी या सफाई कर्मियों की टीम लगाकर शीघ्रताशीघ्र साफ कराने की मांग की गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ