Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 : अजमेर में विभिन्न दलों ने क्षेत्र में जाकर किया आमजन को जागरूक


कोविड-19 : अजमेर में विभिन्न दलों ने क्षेत्र में जाकर किया आमजन को जागरूक

अजमेर (Ajmer Muskan) I जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सेवी संगठनों के साथ मिलकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अभिनव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अन्र्तगत स्वयंसेवी संगठनों के दल क्षेत्र में जाकर आमजन को मास्क पहनने का आग्रह कर रहे है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले के स्वयंसेवी संगठनों ने कोरोना जन जागरूकता अभियान को नई गति दी है। इसके अन्र्तगत शनिवार को भी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर दलों द्वारा मास्क पहनने का आग्रह किया गया। जिन व्यक्तियों के पास मास्क उपलब्ध नहीं था। उन्हें मौके पर ही मास्क पहनाकर नियमित मास्क पहनने का संकल्प दिलाया। प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन ने सन्यास आश्रम के महन्त ज्योतिबानन्द, गंज गुरूद्वारा प्रमुख श्री दिलीप सिंह छाबड़ा, पंजाबी समाज के श्री अजीत दुआ सहित गणमान्य नागरिकों के साथ फव्वारा चौराहे पर लोगों को मास्क पहनाएं।

उन्होंने बताया कि जवाहर फाउण्डेशन के शिव कुमार बंसल के दल ने क्रिश्चनगंज थाना क्षेत्र में मास्क वितरित किए। इनके एक अन्य दल ने पुरानी चुंगी नाका मदार में कोरोना के प्रति जागरूक किया। दरगाह क्षेत्र में मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान ने नो मास्क नो एन्ट्री की थीम पर जन सम्पर्क किया। राधाकृष्णन शिक्षक संघ ने पंचशील एवं स्टीफन स्कूल चौराहे पर मास्क लगाने का सन्देश प्रदान किया। राधाकृष्णन शिक्षिका सेवा संघ ने पीसांगन में मास्क लगाओ-जीवन बचाओ के सन्देश के साथ मास्क पहनने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय उपखण्ड अधिकारी श्री समन्दर सिंह भाटी ने नागरिकों को मास्क पहनाए।

उन्होंने बताया कि मीरा एज्यूकेशन ट्रस्ट तथा जवाहर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में दल सदस्यों के साथ आशा गंज, ईदगाह रोड, झूलेलाल चौक, राजेंद्र स्कूल, मियानी हॉस्पिटल एवं आसपास के समस्त घरों में घर घर जाकर बच्चों, महिलाओं एवं बुजुगोर्ं को मास्क सही तरह से लगाने के बारे में बताया और कहा कि यह मास्क बहुत अनिवार्य है। मास्क ही एक तरह की वैक्सीन है जो कोविड-19 से बचाने में मददगार हो सकती है। इसी के साथ सभी को एकत्रित करके बताया गया कि समय पर हाथ धोते रहें और निश्चित 6 फुट की दूरी का पूरी तरह से पालन करें। मीरा एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अतुल अग्रवाल ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि मास्क पहन कर ही घर से निकले। यह आदत संक्रमण की चेन तोड़ने में मददगार होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ