अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में मृत कर्मचारियों के 13 आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम में नियुक्त किए गए ट्रेनी में 7 को वाणिज्यिक सहायक द्वितीय के पद पर तथा 6 को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। निगम के सचिव (प्रशासन) एन. एल. राठी ने बताया कि वाणिज्यिक सहायक द्वितीय को रेमुनरेशन के रूप 14 हजार 600 रूपए, तथा चपरासी को 12 हजार 600 रूपये प्रतिमाह मिलेगें।
0 टिप्पणियाँ