जयपुर (Ajmer Muskan)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
गहलोत ने कहा कि दशहरा पर्व हमें सिखाता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है। अंत में जीत सत्य की ही होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात् करते हुए समाज में समरसता और भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करें।
गहलोत ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेशवासी हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करते हुए दशहरे का त्योहार मनाएंं ।
0 टिप्पणियाँ