Ticker

6/recent/ticker-posts

केन्द्रीय कुष्ठ दल ने किया जिले के ब्लॉक पीसांगन के गांवों और अजमेर शहर का दौरा


अजमेर (Ajmer Muskan)।
केन्द्रीय कुष्ठ दल द्वारा जिले के पीसांगन ब्लॉक के पुष्कर एवं भगवानपुरा, नांद और अजमेर शहर मे कुष्ठ रोग कार्यक्रम का निरीक्षण राष्ट्रीय कुष्ठ रोग रिसर्च संस्थान नई दिल्ली के डॉं. एस.के. चौधरी, एनएलईपी कन्सलटेन्ट द्वारा किया गया।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के निर्देशानुसार उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ. आर.एस. किराडिया, एवं जिला कुष्ठ रोग सुपरवाईजर आर.एस. साहू ने डॉं. चौधरी को जिले में पंजीकृत उपचार मुक्त एवं उपचाररत रोगियों से सम्पर्क करवाया और रोगियो को कुष्ठ रोग कार्यक्रम के अन्तर्गत दवाईयों की उपलब्धता, उपचार के दौरान समय-समय पर फोलोअप तथा राज्य सरकार द्वारा देय अन्य सुविधायें जैसे- एमसीआर चप्पल, कम्बल इत्यादि के बारे मे डॉ. चौधरी को जानकारी दी।

राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम मे अन्तर्गत जिले मे रोगियो की संख्या कम होने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं बताया कि जनसमुदाय में चिकित्सा कार्मिको द्वारा निरन्तर किये जा रहे सर्वे जिसके दौरान कुष्ठ रोग का सर्वे करने से संभावित रोगी को तुरन्त खोजा जा सकता है और शीघ्र जॉच एवं उपचार उपलब्ध करवाकर नियन्त्रण किया जा सकता है।

उन्होने बताया कि कुष्ठ रोगी का उपचार प्रारम्भ होने के पश्चात् रोगी का नियमित फोलोअप करना तथा कुष्ठ रोग से होने वाली विकृतियों से बचने के लिये रोगी का स्वयं अपनी नियमित देखभाल करने हेतु प्रेरित करना। कुष्ठ रोगियो को राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपचार मुक्त होेने पर चिकित्सा विभाग द्वारा कुष्ठ उपचार मुक्त प्रमाण पत्र जारी किये जाने के पश्चात् समाज कल्याण विभाग द्वारा कुष्ठ रोगी को विशिष्ठ योग्यजन की श्रेणी मे मानते हुए 1500/- रूपयें प्रतिमाह पेंशन देय होगी। डॉं. चौधरी ने बताया कि नये कुष्ठ रोगी के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों को रिफाम्पिसीन दवा की सिंगल डोज दी जानी है। ताकि उन सम्पर्क वाले व्यक्तियों को रोग का प्रसार रोका जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ