Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए मनाया असुचंड उत्सव


अजमेर (Ajmer Muskan)
। सिन्धी युवा संघ द्वारा असु चण्ड पर केसर गंज सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मन्दिर पर सुबह मुरली भगत, मनोज झामनानी, सत्ती दादी व हेमा हिरानी द्वारा भजन गाकर झूलेलाल की आरती की गई व झंडा चढ़ाकर उत्सव का आगाज किया गया। 

इस अवसर पर ललित भगत ने साई झूलेलाल की महिमा सुनाई व भजन प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। साई झूलेलाल की महाआरती की कर सिन्धी युवा संघ के श्याम लालवानी, मनोज झामनानी, हितेश मंगलानी, नितेश खेमचंदानी, नानक गजवानी, मोहित, राहुल, अक्षय द्वारा छेज(डांडिया)किया गया। ज्योत भृमण पर भव्य स्वागत किया गया।

इन्होंने किया स्वागत :-

चाँद बावड़ी, झूलेलाल मन्दिर पर सुनील मोतियानी, मनोहर ख़बरानी व अन्य सेवादरियो द्वारा, शनि मंदिर पर राजवीर दरबार के स्वामी तहलगिरी गोस्वामी व हेमू चाय वाले द्वारा, नवाब का बेड़ा पर राम खियानी, नसरपुर दरबार के दिलीप व अशोक भाई द्वारा, ठठेरा चोंक पर स्वामी अशोक गाफिल व डिग्गी चोंक पर दीपक एजन्सी के मदोश चौधरी ने किया स्वागत। 

अंत मे किशोर विधानी, हरीश गजवानी, महेश पिंजलानी, कमल भाई व समस्त सेवादरियो की उपस्थिति में डिग्गी तालाब में ज्योत को परवान किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Vijay kumar Hansrajani ने कहा…
जय श्री झूलेलाल