Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर पत्रकार कॉलोनी का जलसंकट दूर


अजमेर (Ajmer Muskan)
I कोटड़ा आवासीय योजना स्थित पत्रकार कॉलोनी के बाशिंदों को बरसों बाद अच्छे प्रैशर से पानी की सप्लाई शुरू हो गई है । इससे यहां के निवासियों ने राहत की सांस ली है । 

वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुंजल ने बताया की अरसे से पत्रकार कॉलोनी के निवासी पानी के कम प्रैशर की समस्या से जूझ रहे थे । अचरज की बात यह थी कि ग्राउंड फ्लोर पर भी पानी का प्रैशर कम होने की वजह से पीने के पानी को भी तरसना पड़ता था । मजबूरी में आए दिन टैंकर मंगाना पड़ता था । इतना ही नहीं पीने के पानी के लिए कैम्पर भी मंगाने पड़ते थे । 

परेशान हो कर यहां के निवासियों ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता ( नगर खंड ) को लिखित में अपनी पीड़ा बताई । इस पर अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सुगोत्रा ने एक टीम भेजकर सभी मकानों का प्रैशर नापा । परिणाम चौंकाने वाले थे । कॉलोनी के ज्यादातर हिस्सों में पानी का प्रैशर 5 नापा गया । कुछ जगह तो प्रेशर 5 से भी कम मापा गया । जबकि कुछ लोगों के मकानों में प्रैशर 15 से 20 नापा गया । ऐसे लोगों के घरों में पानी तीसरी मंजिल तक पहुंचता था । जबकि ज्यादातर मकानों में पानी पहली मंजिल पर भी नहीं पहुंच पाता । 

गुंजल ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि छानबीन के दौरान कॉलोनी के बाशिंदों ने बताया कि एक बड़े अखबार से जुड़े प्रभावशाली पत्रकार ने तत्कालीन इंजीनियर को अपने अखबार की धौंस देकर पाइप लाइन के एक सिरे को ब्लॉक करवा दिया था । इस कारण दो गलियों में तो शानदार प्रैशर रहता था । जबकि ज्यादातर लोगों को कम प्रैशर से पानी मिल पाता था । 

पिछले दिनों जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने ब्लॉक की गई पाइप लाइन को अन्य पाइप लाइन से जोड़ दिया । अब कॉलोनी में सभी बाशिंदों को अच्छे प्रैशर से पानी मिलना शुरू हो गया है । सुखद बात यह है कि अब सम्पूर्ण कॉलोनी के सभी बाशिंदों को लगभग समान प्रेशर से पानी मिल रहा है । सभी ने बरसों बाद राहत की सांस ली है । कॉलोनी वासियों ने अधिशासी अभियंता सुगोत्रा एवं उनकी टीम के प्रति आभार जताया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ