Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : श्री अग्रसेन जयंती समारोह प्रारंभ


मित्तल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर होगा रविवार 

अजमेर (Ajmer Muskan) I अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान् श्री अग्रसेन जी की 5144 वीं जयंती के उपलक्ष में अजमेर में आज श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2020 का झंडारोहण के साथ विधिवत शुभारम्भ किया गया।  

समाज के अशोक पंसारी एवं सतीश बंसल ने बताया की वैश्विक महामारी कोविड - 19 कोरोना के चलते इस वर्ष सामूहिक रूप से एकत्र होकर किसी भी आयोजन को नहीं किया जा रहा है।  

अजमेर शहर में आयोजित होने वाले अग्रसेन जयंती कार्यक्रमों को इस वर्ष ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, जिसका समाज बंधुओं में खूब उत्साह है तथा समाज बंधू बढ़ चढ़ कर सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इसी प्रकार 11 अक्टूबर को आयजित होने जा रहे रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया जायेगा।

 

आज 10 अक्टूबर शनिवार को अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल द्वारा ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया गया जिसमे पाठशाला सभा के सीताराम गोयल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, गोपाल गोयल, सतीश बंसल सहित सोशल डिस्टेंडिंग की पलना करने हुए शाला का स्टाफ मौजूद रहा।  


अग्रसेन जयंती के अंतर्गत 16वां रक्तदान शिविर कल

भगवान श्री अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती के उपलक्ष्य पर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति अन्तर्गत श्री अग्रसेन युवा समिति द्वारा आयोजित रविवार 11 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड अजमेर पर 16वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जाएगा।    

         

शिविर के संयोजक संदीप बंसल ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्लॉगर एस पी मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करेंगे। 


संदीप बंसल ने बतया की कोरोना महामारी के चलते रक्तदातों द्वारा दी गयी रक्त की एक यूनिट से किसी की जान को बचाया जा सकता है अतः समिति द्वारा अधिक से अधिक समाज बंधुओं एवं आमजन से इस विशाल वक्तदान महायज्ञ में एक यूनिट रक्त दान कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराएं। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान करते हुए कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।  

          

शिविर संयोजक मनोज गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा यह 16वां शिविरआयोजित किया जा रहा है अभी तक समिति द्वारा लगभग 1400 यूनिट इकट्ठे किए जा चुके हैं जिनमें से लगभग 1200 से 1300 यूनिट समिति द्वारा मरणासन्न मरीजो को उपलब्ध करवाकर उनकी जिंदगी बचाई जा चुकी है। साथ ही अजमेर थैलेसीमिया सोसायटी के अध्यक्ष ईश्वर परवाने के निवेदन पर इस शिविर में मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के ब्लड बैंक की टीम तथा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम भाग लेगी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम जो रक्त संग्रहित करेगी उसे अजमेर थैलेसीमिया सोसाइटी के लिए दिया जायेगा। 


ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रविष्टि की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 

ऑनलाइन प्रतियोगिताएं की जानकारी देते हुए मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल ने बताया की अजमेर शहर के अग्रवाल समाज बंधुओं में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है। श्री अग्रसेन जयंती 2020 के लिए अभी तक विभिन्न प्रतियोगिताएं के लिए सैकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं लोगों के उत्साह को देखते हुए ये संख्या हज़ारों में जाने की उम्मीद है।  

  

सोमवार को ड्राइंग व् रंगोली प्रतियोगिता   

 

मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल ने बताया की ड्राइंग प्रतियोगिता मे तीन ग्रुप रखे गये है ।

1. कक्षा 1 से कक्षा 5 - *स्वैच्छिक*

2. कक्षा 6 से कक्षा 10 - *प्रर्यावरण*

3. कक्षा 11 से ऊपर के सभी - *कोविड 19*

प्रतियोगी को अपना रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर 2020 शाम 7 बजे तक गूगल फार्म द्वारा कराना अनिवार्य है। जिस प्रतियोगी का रजिस्ट्रेशन होगा उसे ही प्रतियोगिता मे प्रवेश दिया जायेगा ।

 प्रतियोगी को ड्राईंग बनाते हुये का 2 मिनट का वीडियो एंव ड्राईंग पूरी होने पर उसका फोटो शाम 5 बजे से 6 बजे के मध्य वाट्सएप नम्बर 9214429399 पर भेजना है।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रतियोगी रंगोली बनाते हुये का 2 मिनट का वीडियो एंव रंगोली पूरी होने पर उसका फोटो शाम 4 बजे से 5 बजे के मध्य वाट्सएप नम्बर 9928086468 पर भेजना होगा।  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ