Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : गाँधी भवन और मदार गेट पर मास्क वितरण 



अजमेर (Ajmer Muska)
I पृथ्वीराज फाउंडेशन एवं लोक कला संस्थान के सदस्यों ने आज अजमेर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान में नगर निगम के उप आयुक्त गजेंद्र सिंह रलावता, सचिव प्रकाश मीणा, राजस्व अधिकारी प्रकाश डूडी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कटारा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की प्राचार्या वर्तिका शर्मा सहित राजकीय विद्यालयों के अध्यापको ने आमजन स्थानीय दुकानदारों को मास्क वितरित किये। साथ ही लोगों को हर समय मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने, बारबार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने व स्वच्छता रखने की सीख देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस जन आंदोलन से जुड़ने की और मास्क का अनिवार्य रूप से लगाने के आदत डालनी होगी तभी यहां जन आंदोलन सफल होगा।


लोक कला संस्थान के निदेशक संजय सेठी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को मास्क से ही रोका जा सकता है। ऐसे में मास्क के लिए अभियान शुरू किया गया है जो कि आमजन के सहयोग से ही सफल होगा। इस अवसर पर पृथ्वीराज फाउंडेशन के सचिव दीपक शर्मा, संजय शर्मा, रीनू शर्मा, ऋषि राज सिंह, कुसुम शर्मा, अनिता भार्गव, नदीम खान, कुलदीप सोनी, साक्षी भार्गव, गिरीश बिंदल, आलेख जैन ने सहयोग दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ