Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 20 विभागों के लिए हुआ भूमि आवंटन


अजमेर (Ajmer Muskan)
। जिले में राजकीय विभागों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर 20 विभागों को भूमि आवंटन किया गया है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में राजकीय विभागों एवं कार्यालयों के लिए भूमि आवंटित करने के सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इस पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय स्तर पर भूमि का चिन्हीकरण कर आवंटन की कार्यवाही की गई। अब तक 20 स्थानों पर विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग को केकड़ी में राजकीय होमयोपैथिक महाविद्यालय के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार मसूदा में राजकीय महाविद्यालय के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग को 25 बीघा भूमि आवंटित की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ़ तथा सरवाड़ं एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर के लिए भी भूमि आवंटित हुई है। पशुपालन विभाग को पशु चिकित्सा उप केन्द्र राताकोट तथा आरोग्य पशुधन चल इकाई टॉडगढ़ के लिए भूमि आवंटन किया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य कार्यालयों के लिए चांदना, फतेहगढ़ सल्ला, बाढ़ का झोपड़ा, मोतीपुरा, जड़ाना, उत्तमी, शिवपुरा घाटा एवं बांसेली के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। इसी प्रकार अरांई में अम्बेडकर भवन, सावर में पंचायत समिति, केकड़ी में उप अधीक्षक पुलिस के लिए भवन एवं आवास, भिनाय में ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा पीसांगन में जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय के लिए भवन, भण्डार एवं स्टाफ आवास के लिए भूमि आवंटन किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ