Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का अवलोकन


एलीवेटेड रोड के कार्य में तेजी के लिए श्रमिक बढ़ाने के दिए निर्देश

अजमेर (Ajmer Muskan) । जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार 14 अक्टूबर को अजमेर शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात स्मार्ट सिटी अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के एसीईओ डॉ. कुशाल यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्मार्ट सिटी के कार्यों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से मौके पर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कचहरी रोड पर बन रहे एलीवेटेड रोड के कामकाज को देखा। इसके बाद आनासागर लैक फ्रंट, सागर विहार पाल और अरबन हाट में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। कामकाज को लेकर उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्मार्ट सिटी के कार्यों के निरीक्षण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कचहरी रोड पर चल रहे एलीवेटेड रोड के कार्य की गति बढ़ाने के लिए लेबर बढ़ाने के संबंध में ठेकेदार को नोटिस देने निर्देश आरएसआरडीएस के परियोजना निदेशक को दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों को पोस्ट ऑफिस के सामने पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्य को गति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने सूचना केंद्र में आर्ट गैलरी बनाने के निर्देश दिए एवं संबंधित अधिकारी से चर्चा कर प्लानिंग को फाइनल कर शीघ्र निविदा जारी करने को कहा। उन्होंने तोपदड़ा स्कूल के खेल मैदान को भी विकसित करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार जिला कलेक्टर ने जयपुर रोड पर पाइप लाइन शिफ्टिंग कराने के लिए निविदा दस्तावेज का अनुमोदन कराकर शीघ्र निविदा जारी करने के लिए टाटा पावर को निर्देश दिए। पटेल मैदान एवं इन्डोर स्टेडियम में सभी कार्य स्वीमिंग पूल, सिंथेटिक ट्रेक, फुटबॉल मैदान सहित अन्य कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। आनासागर के चारों ओर सर्कुलर रोड़, शास्त्रीनगर से बजरंगढ़ चौराहा व वैशाली नगर पैट्रोल पंप के पीछे एवं चौरसियावास रोड तक सड़क निर्माण कार्यों की निविदाएं प्राप्त की जा चुकी है। निविदाओं का शीघ्र मूल्याकंन कर कार्य आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि आनासागर पाथ-वे एवं बांडी नदी डवलपमेंट की निविदाएं प्राप्त कर ली गई हैं। उनका मूल्यांकन कर वर्क ऑर्डर जारी किए जाएंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ