Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर जिला कलेक्टर ने कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान के तहत किया आमजन को जागरूक


नो मास्क-नो एंट्री जागरूकता अभियान

अजमेर (Ajmer Muskan)। कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरूवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विभिन्न दलों के साथ आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न दलों द्वारा मास्क पहनने के लिए आग्रह किया जा रहा है। सावित्री चौराहा, जवाहर रंगमंच, ममता स्वीट्स एवं शास्त्री नगर चुंगी क्षेत्र में शिक्षा विभाग के दलों द्वारा कोरोना जागरूकता का कार्य किया गया। शिक्षा विभाग के दलों ने आमजन को समझाईश करके मास्क पहनने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्यामलाल सांगावत, सहायक निदेशक अजय गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा भी उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड अंबेडकर चौराहे पर जिला परिषद अजमेर की ओर से मास्क आग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा ने लगभग 120 मास्क का वितरण करवाया तथा मास्क लगाने के लिए यात्रियों से आग्रह किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद के 16 कार्मिकों ने बस स्टैंड के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर मास्क लगाने की समझाइश की। जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कटारा, सुरेंद्र सिंह, संतोष सांमरिया, रामेश्वर लाल मीणा, पूरण शर्मा, सीताराम, हेमंत छीपा, राजेंद्र, कमल चितौड़िया, शीला, रेणुका वर्मा, रितिका वर्मा, सुशीला मीणा आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा। इसमें जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय का योगदान भी प्रशंसनीय रहा।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा पंचशील कॉलोनी के विभिन्न इलाकों में मास्क लगाओ अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों के बच्चो को मास्क लगाने का आग्रह किया गया। जो बच्चे मास्क नही लगा रखे थे उन्हें मास्क दिए एवं हमेशा लगाए रखने के लिए समझाया गया। आभा गांधी एवं नयना सिंह ने बच्चों के अभिभावकों को भी मास्क लगाए रखने, उचित दूरी रखने के लिए समझाईश की गई। राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में मास्क पहनने के लिए जागरूकता पैदा की गई।


उन्होंने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन, नो मास्क-नो एंट्री अभियान, उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान के निर्देश पर आयोजित नो मास्क, नो एंट्री कैंपेन के तहत उपखंड कार्यालय परिसर से नई सोच, नई पहल-नया संकल्प नवाचार के रूप में कार्य किया गया। जब भी आएगी घर पर गैस, आएगा नो मास्क-नो एंट्री का संदेश। कोरोना जन जागरूकता अभियान अब जनक्रांति बन गई है। ब्यावर शहर में नवाचार के माध्यम से उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान ने सभी गैस एजेंसियों के वाहनों और सिलेंडर पर स्टिकर लगाकर हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली के रूप में शहर को कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचाया। अभियान प्रभारी शलभ टंडन ने क्षेत्र में विशेष नवाचार किए हैं। कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर ब्यावर शहर में जागरूकता महा अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस क्रम में भामाशाह और जनता से सहयोग भी मिल रहा है। अब तक 24 हजार मास्क मास्क बैंक जमा हो चुके हैं तथा 23 हजार 500 मास्क का वितरण जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को किया जा चुका है। उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान, आयुक्त नगर परिषद जब्बर सिंह, राजस्व अधिकारी शमीम बानो, नगर परिषद ब्यावर के मनोज शर्मा, रतन सिंह, हरिराम, लखन, रवि, राकेश, प्रेरणा फाउंडेशन के कार्यकर्ता डॉ. चेतन सेन, लता शर्मा, मोनिका हल्द्वानीया, रजत चौहान, सह प्रभारी कल्याणमल सोनल, खेमराज कटारिया, ब्यावर गैस, चेतन सांखला, ज्वाला इंडियन, तरुण दाधीच, कपीस गैस सहित अन्य सभी एजेंसी के डीलर कर्मचारी ने सहयोग प्रदान किया। प्रत्येक व्यापारिक गैस, एवं घरेलू गैस सिलेंडर पर नो मास्क नो एंट्री का संदेश, स्टीकर के माध्यम से, घर-घर तक पहुंचेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ