Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम : 542 तकनीकी कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ


कर्मचारी संगठन एवं श्रमिक संघो ने जताया एम.डी. का आभार

अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 542 तकनीकी कर्मचारियों को पदोन्नतियों का लाभ दिया है। कर्मचारी संगठन एवं श्रमिक संघो ने भी प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी का आभार व्यक्त किया है।

प्रबंध निदेशक श्री भाटी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भी डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारियों ने अपने कार्यो को ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया। आमजन को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करानाराज्य सरकार की प्राथमिकता है। बेहतर कार्यो के लिए एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वर्ष 2020-21 की डीपीसी कर 542 तकनीकी कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व पदोन्नति का लाभ दिया गया है। इसमे अजमेर संभाग के 17, उदयपुर संभाग (टीएसपी) 4, व झुंझुनूं संभाग में 8 को इंजीनियर सुपरवाईजर के पदों पर पदोन्नत किया है। साथ ही अजमेर शहर वृत्त में 26, अजमेर जि.वृत्त 33, नागौर में 102, भीलवाडा में 27, उदयपुर में 60 टीएसपी व नॉन टीएसपी, राजसंमद में 29, चित्तौडगढ़ में 41, प्रतापगढ़ में 16, डूंगरपुर में 8, बांसवाडा में 16, झुंझुनूं में 46 एवं सीकर में 103 तकनीकी कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया।

उन्होने बताया कि निगम स्तर पर गठित कमेटीयों के निर्णय अनुसार पदोन्नति की गई है। इसमे सुपरवाइजरी कैडर के अतिरिक्त लाइनमैन, इलेक्ट्रीशन, एसएसए, मीटर निरीक्षक, एमटीआर, प्रथम एवं द्वितीय, सीसीए तृतीय, सहायक प्रथम, एसएसए तृतीय, के पदो पर नियमानुसार पदोन्नती दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ