जिला कलक्टर ने की पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा
नगर निगम, नगर परिषद व पालिकाओं सहित बैंकों को दिए निर्देश
अजमेर (Ajmer Muskan) । जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी स्थानीय निकायों और बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 15 अक्टूबर ठेले वालों, रेहड़ी वालों और पटरियों पर सामान बेचने वालो को धन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस हजार रुपए का कर्ज उपलब्ध कराएं। इस कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं की जाए तथा कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित ना रहे।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की। उन्होंने अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ व ब्यावर नगर परिषद तथा केकड़ी, बिजयनगर, पुष्कर, सरवाड़ आदि नगरपालिकाओं को निर्देश दिए कि योजना के तहत प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को चिंहित करें। स्थानीय निकाय यह तय करें कि कोई भी पात्रा ठेले वाला, रेहड़ी वाला या फुटपाथ पर सामान बेचने वाला जो कर्ज चाहता है, इस योजना से वंचित ना रहे। उनके फार्म भरवा कर ऑनलाइन लिंक कराए जाएं।
जिला कलेक्टर ने जिले के सभी बैंकों को भी निर्देश दिए कि स्वनिधि योजना के तहत जितने भी फार्म प्राप्त हो रहे हैं, उन सभी को कर्ज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अब तक कम प्रगति वाली शाखाओं की कार्यशैली पर भी नाराजगी जाहिर की। राजपुरोहित ने कहा कि योजना की नियमित समीक्षा की जाएगी। बैठक में स्थानीय निकायों के अधिकारी व बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
क्या है पीएम स्वनिधि योजना
इस योजना के तहत लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए ठेले, रेहड़ी व पटरी पर छोटा-मोटा कामधंधा करने वालों को बैकों के माध्यम से दस हजार रुपए तक का कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हें आसान शर्तों पर ना के बराबर ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा। इस कर्ज को एक साल में चुकाने पर संबंधित व्यक्ति अगले साल इसी दर पर 20 हजार रुपए का कर्ज ले सकता है। योजना का उद्देश्य छोटे कामगारों को उनका काम धंधा पुनः शुरू करने लायक पूंजी उपलब्ध कराना है।
0 टिप्पणियाँ