Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे की संरक्षा प्रणाली होगी अब ओर भी सुदृढ़ : महाप्रबंधक

समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने किया संरक्षा निरीक्षण बुकलेट का विमोचन


अजमेर (Ajmer Muskan) I उत्तर पश्चिम रेलवे संरक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले संरक्षा निरीक्षणों के लिये मार्गदर्शन हेतु संरक्षा बुकलेट का विमोचन महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अरूणा सिंह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. पी. एस. गुप्ता एवं अन्य विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे। 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने संरक्षा निर्देशों पर विशेष बल देते हुए रेलकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के बारे में कहा। उन्होंने मात्रा की तुलना में गुणवत्ता अधिक महत्वपूर्ण है, इस पर बल देते हुए संरक्षा को ओर मजबूत बनाने की बात कही। वर्तमान में कोरोना काल में व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कड़ी मेहनत करने पर बल दिया। महाप्रबंधक ने रेलवे अस्पताल एवं काॅविड मामलों का भी समीक्षा की एवं नवस्थापित वीडियो सर्विलांस सिस्टम (टैै) की समीक्षा करते हुए कहा कि टैै को यात्रियों की उनकी सुविधा के लिए भी प्रयोग में लिया जाये। समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने आधारभूत संरचना कार्य एवं यातायात सुविधा कार्यों के बारे में जानकारी ली। यह समीक्षा बैठक सभी मण्डलों के साथ वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई तथा बैठक में रेलवे की आय बढ़ाने तथा खर्चा कम करने पर भी विचार विमर्ष किया गया। 


बेनीवाल ने बताया कि रेलवे में संरक्षा को सर्वोपरि रखा जाता है। इस हेतु समस्त विभागों का समय-समय पर अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों द्वारा संरक्षा निरीक्षण आयोजित किये जाते रहते है। इन निरीक्षणों में रेलवे कार्मिक द्वारा पूर्ण नियमों एवं कार्यप्रणाली की जाॅच भी सम्मिलित होती है। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. पी. एस. गुप्ता की पहल से निरीक्षणकर्ता की सुविधा हेतु संरक्षा मदों सम्बन्धित समस्त जानकारियों को एक चैक लिस्ट के द्वारा संग्रहित कर बुकलेट के रूप में समाहित किया गया है, जिससे संरक्षा के प्रत्येक क्षेत्र की सघन जाॅच की जा सके। इस बुकलेट के सहयोग से निरीक्षणकर्ता को छोटी से छोटी बातों की जानकारी हो पायेगी और तदानुसार सम्बन्धित फील्ड स्टाॅफ की सुधारात्मक कार्यवाही करने में सुविधा होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ