अजमेर (Ajmer Muskan) l रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा 20 से 26 तक “रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस” सप्ताह समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन वृक्षारोपण, योग शिविर, कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता, प्लास्टिक उत्पादों के प्रयोग के प्रति जागरूकता, यात्री विषयक अपराधों की रोकथाम एवं बच्चों, महिला व बुजुर्ग यात्रियों के विरुद्ध अपराध रोकथाम पर सेमीनार, नशा विरोधी अभियान, सफाई अभियान के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है |
इसी सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 23 सितंबर को रेल सुरक्षा बल लाइन, रामगंज में यात्री विषयक अपराधों की रोकथाम विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों से संबंधित अपराधों के विषय में रेल सुरक्षा बल के जवान व अधिकारियों की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पंकज चुघ, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल अजमेर एवं अजय ज्योति शर्मा सहायक सुरक्षा आयुक्त अजमेर की उपस्थिति में उक्त विषयों पर डिंपल शर्मा चेयरपर्सन, सीडब्ल्यूसी अजमेर द्वारा रेलवे के संपर्क में आए खोए पाए बच्चों के संरक्षण एवं पुनर्वास विषय पर, अशोक कुमार विश्नोई सीआई-पीएस/जीआरपी अजमेर द्वारा जे.जे. एक्ट विषय पर तथा राकेश शर्मा निरीक्षक रेल सुरक्षा बल के द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा विषय पर विस्तार से बताया गया | मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ द्वारा उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ को रेलवे में होने वाले यात्रियों से सम्बन्धित अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रोत्साहित किया गया| यह आयोजन रेल सुरक्षा बल सदस्यों को रेल यात्रियों से संबंधित अपराधों के विषय में संवेदनशील बनाने में सफल रहा| इस कार्यक्रम में लगभग 75 रेल सुरक्षा बल स्टाफ, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया I
0 टिप्पणियाँ