ट्रेन संचालन के लिए कंट्रोल ऑफिस 24 घंटे रहता है "ऑन"
अजमेर (Ajmer Muskan) I अजमेर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देशन में परिचालन दक्षता के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं और मंडल इस क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर रहा है । अजमेर मंडल पर इस वर्ष अब तक माल लदान गत वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक हुआ है जोकि कोविड-19 के विषम परिस्थितियों के बावजूद एक सराहनीय प्रदर्शन है। अजमेर मंडल पर स्थापित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट भी इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर रही है। इसके साथ ही अजमेर मंडल में परिचालन मानकों को अब तक के सर्वश्रेष्ठ आयाम तक पहुंचाने का कार्य भी किया गया है जिसके अंतर्गत मंडल की माल गाड़ियों की औसत गति गत वर्ष की तुलना में अब तक 149 % की वृद्धि दर्ज की गई है साथ ही साथ अन्य मानकों जैसे एनटीकेएम, वैगन टर्नराउंड, वैगन होल्डिंग आदि मानकों पर भी गत वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया गया है।
अजमेर मंडल ने हाल ही में दिनांक 13 सितंबर को अपने सर्वश्रेष्ठ इंटरचेंज 135 गाड़ियों का कर अब तक का नया रिकॉर्ड कायम किया है जबकि पूर्व में दिनांक 29 अगस्त को 132 गाड़ियों का रिकॉर्ड था। मंडल में कई आधारभूत परियोजनाओं के कार्य चल रहे हैं जैसे कि दोहरीकरण, डीएफसीसी, पीक्यूआरएस आदि कार्य चल रहे हैं इन सभी कार्यों हेतु तथा प्रतिदिन के मेंटेनेंस हेतु विभिन्न एजेंसियों व विभागों को मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त मात्रा में इंजीनियरिंग ब्लॉक दिए गए ताकि मंडल पर ट्रेन संचालन में संरक्षा सुनिश्चित हो सके। सितंबर माह में अब तक मंडल में औसत 110 गाड़ियां का प्रतिदिन इंटरचेंज किया है जो कि माहवार के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही मंडल में यात्री गाड़ियों की समय बद्धता में सितंबर माह की दिनांक 25 सितंबर तक 100% रही है अर्थात एक भी गाड़ी देरी से नहीं चली है ।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह ने बताया कि मंडल में गाड़ियों को योजनाबद्ध व संरक्षा पूर्वक चलाने हेतु कंट्रोल स्टाफ, फील्ड स्टाफ तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों व मंडल के सभी विभागों के अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग रहा है इससे परिचालन विभाग को बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिली। परिचालन विभाग के अधिकारी 24 घंटे मॉनिटरिंग एवं निर्देश देते हैं ताकि समय पर व शीघ्रता से माल यातायात और यात्री गाड़ियों का संचालन हो सके । मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के मार्गदर्शन व विशाल अनुभव के फलस्वरूप अजमेर मंडल परिचालन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ