Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने दी सौगात, 93.53 लाख के कार्यों का लोकार्पण

महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में लैब व वाचनालय का शुभारम्भ


इंजीनियरिंग कॉलेज को एससी एसटी छात्रा छात्रावास की दी सौगात


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया लोकार्पण


अजमेर (Ajmer Muskan) । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर को सौगात दी है। उन्होंने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में रिसर्च लैब एवं वाचनालय का शुभारम्भ किया। इन दोनो कार्यों पर 93.53 लाख रूपए की लागत आई है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 2.25 करोड की लागत से बने एससी एसटी छात्रा छात्रावास का भी लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकर्पण किए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अजमेर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, कुल सचिव पुष्पेन्द्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे.के. डीगवाल ने बताया कि महाविद्यालय में वल्र्ड बैंक योजना के तहत इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में नव निर्मित रिर्सच लैब व केन्द्रीय पुस्तकालय के विस्तार के तहत वाचनालय ‘‘रिडिंग रूम इन लाईब्रेरी’’ का लोकार्पण किया गया। महाविद्यालय के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में वल्र्ड बैंक योजना के फण्ड से आरएफ, एंटिना एण्ड माइक्रोवेव रिर्सच लैब का निर्माण 92.53 लाख की लागत से किया गया है। इसकी स्थापना से राजस्थान के तकनीकी संस्थानों में 40 गीगाहार्टज तक आवृत्ति की सुविधा मात्र महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर में होगी। जिसका लाभ विभिन्न एंटीना एवं माइक्रोवेव के क्षेत्र में शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को मिलेगा। इसी क्रम में केन्द्रीय पुस्तकालय के विस्तार के तहत वाचनालय जिसका उपयोग महाविद्यालय के विद्यार्थी आदि लाभ उठा सकेंगे।


इसी प्रकार बड़ल्या स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमाशंकर मोदानी ने बताया कि महाविद्यालय में 2.25 करोड़ की राशि से र्निमित अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रा छात्रावास का ई-लोर्कापण का कार्यक्रम हुआ। इस छात्रावास के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली द्वारा 1.81 करोड़ रुपये और राज्य सरकार द्वारा 44 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की गयी। इसका निर्माण वर्ष 2013 में प्रारंभ हुआ था। 60 सीटों की प्रवेश क्षमता वाले इस छात्रावास में 20 कमरे, मेस, स्किल कक्ष, र्वाडन कक्ष व ऑफिस का र्निमाण किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ