अजमेर (Ajmer Muskan) I राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा जरूरतमन्द व आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं का चयन कर अजमेर जिले के 10 गाँव मे ड्रॉपस व लूप्स के सहयोग से 120 बालिकाओं को स्वच्छता किट व शिक्षण सामग्री का वितरण किया शिक्षण सामग्री मे 5 नोट बुक 5 पेन 5 पेंसिल रबर शाॅपनर 1 स्केच सेट जोमेक्ट्री बॉक्स स्कूल बैग व स्वच्छता किट मे मास्क,सैनिटाइजर, रुमाल, साबुन सैनेटरी पैड शामिल किए गए थे ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शाला प्रधान ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की साथ ही कोरोना के अंतर्गत बालिकाओ की शिक्षा में शिक्षण सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण जो अवरोध पैदा हो गया उसको नियमित रूप से संचालित करने में यह शिक्षण सामग्री बहुत मददगार सिद्ध होगा साथ ही स्वच्छता किट से बालिकाओं व उनके परिवार को कोरोना के प्रति सुरक्षा देगा।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं की शिक्षा पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है I परिवार की वितीय स्थिति दयनीय होने के कारण शिक्षण सामग्री की कमी व स्कूल बंद होने क के चलते बालिकाएं शिक्षा को नियमित जारी नहीं रख पा रही है I इसको देखते हुए संस्था द्वारा 120 जरूरतमन्द निर्धन बालिकाओं का चयन कर शिक्षण सामग्री व स्वच्छता किट किट का वितरण किया गया I जिसमें बालिकाओं की शिक्षा में कोई व्यवधान न आये कार्यक्रम संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा व कार्यकर्ता चंदु गिरि, मंजु मेघवंशी का योगदान सरहनीय रहा है।
0 टिप्पणियाँ