Ticker

6/recent/ticker-posts

इंजीनियर्स डे कल, डिस्कॉम एमडी ने दी बधाई

प्रतिवर्ष 15 सितम्बर को भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर मनाया जाता है इंजीनियर्स डे


अजमेर (Ajmer Muskan) । अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्धक निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम के सभी अभियंताओं को इंजीनियरिंग डे की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर्स डिस्कॉम की शान हैं। हम इसी तरह आमजन को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान के लिए तैनात रहेें।


इंजीनियर्स डे की पूर्व संध्या पर डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में अभियंताओं के नाम जारी संदेश में प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में इंजीनियर्स का कोई सानी नहीं है। आमजन की जिन्दगी रोशन करने के हम सर्दी, गर्मी, बारिश में बिना रूके काम करते हैं। देश सेवा में डिस्कॉम का इंजीनियर भी अपनी पूरी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सभी अभियंताओं से अपील की कि इसी तरह आमजन की सेवा में जुटे रहें।


भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर मनाया जाता है इंजीनियर्स डे अभियंता दिवस, प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को सर एम. विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। वे देश के महानतम इंजिनियरों में से एक थे व मैसूर रियासत के 19 वें दीवान बने। सर एम विश्ववरैया ने अनेक रियासतों में मुख्य अभियंता के तौर पर सेवाएें दी।


मैसूर का कृष्णराज सागर बांध व हैदराबाद की बाढ़ नियंत्रण प्रणाली उनकी मुख्य निर्मित सरचनाएं हैं जो आज भी बेमिसाल हैं । सन 1955 में सर एम. विश्वेश्वरैया को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया जो सभी अभियंताओं के लिए गर्व की बात है। उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, समय प्रबन्धन कार्य के प्रति लगन तथा देश के लिए समर्पण की भावना अनुकरणीय है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ