Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम ने नागौर के खींवसर में पकड़ी बिजली चोरी

ट्रांसफार्मर और अवैध बिजली लाइनों पर कार्यवाही


अजमेर (Ajmer Muskan) । अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी की अगुवाई में नागौर के खींवसर में बिजली चोरों पर छापा मारकर कार्यवाही की। डिस्कॉम ने बिजली चोरों पर 6 लाख रूपयों का जुर्माना लगाया है। डिस्कॉम द्वारा कार्यवाही कर बिजली चोरों के 4 अवैध थ्री फेज ट्रांसफार्मर ,2 सिंगल फेज ट्रांसफार्मर एवं 4 पोल पर से 11 के.वी. की अवैध लाइन को जब्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया।


अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि नागौर क्षेत्र से बिजली चोरी की लगातार सूचनाएं आ रही थी। बिजली चोरों पर कार्यवाही करने की लिए डिस्कॉम एमडी खुद अलसुबह पुलिस प्रशासन बल व अधिकारियों के साथ बिजली चोरों पर कार्यवाही करने पहुचे। डिस्कॉम की टीम ने कार्यवाही कर मौके से 6 अवैध ट्रांसफार्मर एवं बिजली चोरों द्वारा बिछाई 4 पोल पर से 11 के.वी. की अवैध लाइन को जब्त किया। डिस्कॉम की विजिलेंस, टीम ने खींवसर में ग्राम काटिया मे गोमती पत्नी रावत राम, गंगासिह खटौडा, किशनाराम सियाग बिरलोका, शंकर राम बिरलोका, किशन सिह ढीगसरा के खिलाफ कार्यवाही की। ये सभी अवैध रूप से नलकूप संचालित करते पाये गये थे। इनके पास से दो सिंगल फेज, चार थ्री फेज ट्रांसफार्मर एवं 11 के.वी. की अवैध लाइन जब्त करके 4.5 लाख रूपयों का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा 11 घरेलु उपभोक्ता, गैर घरेलु उपभोक्ताओ के खिलाफ विद्युत चोरी करने पर प्रकरण दर्ज कर 1.5 लाख रूपयों का जुमार्ना लगाया गया है।


प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम द्वारा चलाये जा रहे बिजली चोरी के इस अभियान के तहत नागौर के खींवसर में बिजली चोरों पर विद्युत चोरी नियामक थाने में धारा 138 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है साथ ही 6 लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया है।


भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी बिजली चोरी की शिकायत मिले वहां तुरंत कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर तथा राजस्व को बढ़ाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। इस दौरान प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी के साथ अधीक्षण अभियंता मुकेश चंद बाल्दी, टीए टू एमडी प्रशांत पंवार, अधीक्षण अभियंता आर.बी.सिंह भी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ