अजमेर I बुधवार सितंबर से अजमेर मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
आज पखवाड़े के प्रथम दिन अजमेर सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे परिसर व कार्यालयों में रेलकर्मियों द्वारा "स्वच्छता शपथ" ग्रहण की गई। आज प्रधान कार्यालय में आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित मंडल के अधिकारियों व रेलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई। आज "स्वच्छता जागरूकता दिवस" के रूप में मनाते हुए परिसर की समग्र स्वच्छता एवम प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने हेतु रेल कर्मियों को प्रेरित किया गया।
स्वच्छता पखवाड़े में 16 से 30 सितंबर तक प्रत्येक दिन को अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) - स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छता सवांद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ रेलपथ, स्वच्छ नीर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ प्रतियोगिता, स्वच्छ समीक्षा के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जायेगा I
0 टिप्पणियाँ