अजमेर। पंद्रहवी राजस्थान विधानसभा के आगामी पंचम सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों के उत्तर दने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण की गई है। इसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के समय पर उत्तर भिजवाने तथा विभागों में आपसी समन्वय के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम कैलाश चन्द्र शर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक विधि परामर्शी इनके साथ सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। शर्मा विधानसभा नियंत्रण कक्ष के भी प्रभारी रहेंगे। विधानसभा नियंत्रण कक्ष कलक्ट्रेट में स्थापित किया गया है। इसके दुरभाष 0145-2426996 तथा एक्सटेंशन नम्बर 205 है।
0 टिप्पणियाँ