सिंधी समाज आज मना रहा है थदड़ी पर्व। कोरोना महामारी के चलते घरों में ही महिलाओं ने शीतला माता का पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने बताया कि थदड़ी पर सिंधी समाज के घरों में चूल्हा नहीं जलाया गया और एक दिन पहले बनी मीठी और नमकीन रोटी (कोकी) व चाव सहित अन्य बासे पकवान खाये गए। पर्व को लेकर महिलाओं ने सोलह सिंगार किया और घर-घर शीतला माता की पूजा अर्चना की। मान्यता अनुसार शीतला माता की पूजा से घर में सुख-संपत्ति रहती है। यह पर्व भारत सहित अन्य देशों में भी सिंधी समाज द्वारा मनाया गया।
0 टिप्पणियाँ