Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन घंटे तक बंद रहेगा रेलवे समपार फाटक 

अजमेर मंडल के अजमेर- मारवाड़ जं खंड पर स्थित मांगलियावास व खारवा स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 321/6-7 पर स्थित समपार फाटक संख्या 13 सी PAR 14 अगस्त को सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक इंजीनियरिंग कार्य (सी टी आर –कम्पलीट ट्रेक रिन्यूअल) कार्य किया जाएगा| अतः यह फाटक जो कि दौलत खेड़ा व जेठाना गांव को जोड़ती हैं, इस अवधि में बंद रहेगी तथा वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत रोड यातायात वाले आमजन आर यू बी संख्या 12 का उपयोग कर सकते हैं | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ