अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरण तय समय सीमा में बदले जाएं। जीएसएस रखरखाव एवं लोड बैलेंसिंग आदि का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने आज अभियंताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हमारा पहला काम उपभोक्ता तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है। कहीं भी किसी तरह की तकनीकी खामी आती है तो हम इसे तुरन्त सुधारें। बारिश के समय में ट्रांसफार्मर एवं सीटीपीटी खराब होने के मामले बढ़ जाते हैं। दूरदराज के इलाकों में बड़ी परेशानी आ जाती है, ऎसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। डिस्कॉम इन कामों को भी गंभीरता के साथ तय समय सीमा में निस्तारित करें।
भाटी ने ट्रांसफार्मर फेलियर, खराब सीटीपीटी, फीडर मोडम, वीसीबी, आदि के बारे में फीडरवार समीक्षा की। उन्होंने जीएसएस रखरखाब और लोड बैलेंसिंग की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। भाटी ने कहा कि अधिकारी फीडरवार छीजत और उपभोक्ता इंडेक्सिंग का भी ध्यान रखें। बैठक में निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ