अजमेर I रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अजमेर मंडल पर सोमवार 10 अगस्त से 16 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन मंडल के स्टेशनों व परिसरों सहित ट्रैक आदि की सफाई से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है I
इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर आज 14 अगस्त को अजमेर स्टेशन पर रेलवे स्टाफ व जन सेवी संस्थाओं के सहयोग से स्टेशन परिसर में सफाई की गई| रेलवे स्टाफ, संत निरंकारी व चाइल्ड हेल्पलाइन अजमेर के प्रतिनिधियों द्वारा इस सफाई अभियान में उत्सुकतापूर्वक भाग लिया I सुबह 7:00 से 9:00 से 2 घंटे के इस सफाई अभियान में 70 से अधिक लोगों ने भाग लिया I इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया इसके अंतर्गत स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया व मल्टी स्टोरी पार्किंग में 35 से अधिक पौधों का रोपण किया गया| इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर आर.एल. देवड़ा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री संतोष विजय, मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री एन.के. वर्मा, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे|
विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रेल परिसरों के पास और शहरों और कस्बों के निकट स्थित रेलवे ट्रेक, स्टेशन कार्यालयों, कॉलोनियों, कार्य स्थलों, स्टेशनों के किनारे अन्य क्षेत्रों की सफाई हेतु विशेष कदम उठाये जा रहे है । पटरियों की साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए अन्य अपशिष्टों के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रह पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है I
0 टिप्पणियाँ