1.40 लाख घरों में गूंजी कोराना जागरूकता की घंटी
अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत हुआ आयोजन
अजमेर। राज्य सरकार द्वारा आमजन और स्कूल बच्चों को कोरोना जागरूकता अभियान से जोड़ने के लिए आज शिक्षा विभाग के स्माइल कार्यक्रम के जरिए संदेश दिया गया। अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत बुधवार को जिले में ऑनलाइन शिक्षा लेने वाले 1.40 लाख बच्चों को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। उन्हें कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजेशन का महत्व समझाया गया।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को पहला सुख निरोगी काया की थीम पर सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। महात्मा गांधी के 150 वें जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में अगस्त क्रान्ति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ई लर्निंग कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसमें जिले के समस्त अध्यापक, अभिभावक एवं विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति तक कोरोना महामारी के साथ-साथ स्वच्छकर आदतों एवं स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इससे विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक एवं पारिवारिक सदस्य भी लाभान्ति हुए।
उन्होंने बताया कि इससे एक लाख 44 हजार 942 विद्यार्थियों तक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जानकारी पहुंची। इनमें अजमेर शहर के 88 विद्यालयों के 11 हजार 10, अरांई के 117 विद्यालयों के 7 हजार 29, भिनाय के 129 विद्यालयों के 10 हजार 621, जवाजा के 303 विद्यालयों के 21 हजार 595, केकड़ी के 179 विद्यालयों के 13 हजार 685, किशनगढ के 213 विद्यालयों के 14 हजार 480, मसूदा के 227 विद्यालयों के 18 हजार 886, पीसांगन के 244 विद्यालयों के 20 हजार 708, सरवाड़ के 125 विद्यालयों के 9 हजार 304 तथा श्रीनगर के 164 विद्यालयों के 17 हजार 624 विद्यार्थी शामिल थे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. श्री गोपाल बाहेती एवं सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि अगस्त क्रान्ति सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार 13 अगस्त को 150 महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान सूचना केंद्र में सुबह 11 बजे किया जाएगा। जिले के प्रगतिशील किसानों का ऑनलाईन किसान सम्मेलन 14 अगस्त को आयोजित होंगे। एक शाम देश के नाम कार्यक्रम 15 अगस्त सायं 5 बजे सूचना केंद्र में आयोजित होगा।
0 टिप्पणियाँ