Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज के थदड़ी उत्सव पर घर-घर होगी पूजा अर्चना


अजमेरI सिन्धी समाज का "थदड़ी" उत्सव सोमवार को घर घर होगी पूजा अर्चना। झुलेलाल मन्दिर वैशाली नगर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस थदड़ी उत्सव के एक दिन पूर्व सिन्धी समाज की महिलाओं द्वारा मीठी रोटियाँ,पकवान, मीठे पकोड़े, नमकीन बेसन की रोटियाँ एवं अनेक प्रकार के व्यंजन एवं सब्जियां बनाई जाती है । यह ठंडा व्यंजन आदि थदड़ी के दिन सुबह महिलायें माता की पूजा अर्चना कर एवं छोटी-छोटी अखरी ठिकरी बनाकर घर के सभी सदस्यों को आँखो व बाजुओ व पेट पर लगाकर एवं मीठे व्यंजनों पर छींटे लगाकर परिवार के बच्चों की दिर्धायु बनी रहे एवं बच्चों बीमारी से बचाने की कामना की जाती है। परिवार के सभी सदस्य किसी नदी, बावड़ी, कुएँ पर इकटठे होकर वहाँ शीतला माता की विधिवत पूजा की जाती है एवं यह प्रार्थना की जाती है कि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे एवं बच्चो पर माता रानी की कृपा बनी रहे । इसके बाद घर में बड़ों का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया जाता है तथा यह भजन "ठार माता ठार पहिन्जे बचणन खे ठार माता अगे भी ठारियो तई हांड़े भी ठार.."का तात्पर्य यह है कि माता मेरे बच्चों को शीतलता देना । आपने पहले भी ऐसा भला किया है आगे भी भला करते रहना । इस त्यौहार पर बहन बेटियों को दान दक्षिणा दी जाती है जिसे खर्ची कहते है ।थदड़ी पर्व के दिन बहन और बेटियों को खासतौर पर मायके से बुलाकर इस त्यौहार में शामिल किया जाता है पण्डितों को ठंडा भोजन खिलाया जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ