Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को जश्ने-ए-आज़ादी के रूप में मनाएगा

अजमेर। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा अजमेर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को जश्ने-ए- आज़ादी के रूप में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाएगा। कोरोना की इस महा आपदा के समय सरकार की गाइड लाइन एवँ नियमों की पालना करते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से मनाने का निर्णय किया गया हैं।


शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने पिछले वर्ष यातायात सुरक्षा के तहत रिकॉर्ड 5555 हेलमेट का निःशुल्क वितरण कर स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया था। 


उसी उत्साह को क़ायम रखते हुए इस वर्ष कोरोना काल में सभी नियम एवं सावधानियों को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति के गीतों के माध्यम से अजमेर जिले की एक गायन प्रतिभा को तलाशने का प्रयास शहीद भगत सिंह नौजवान सभा कर रही है।सभा के प्रमुख विजय तत्वेदी के अनुसार


इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 5 अगस्त से किया जाएगा ।जिसमें गायन में रुचि रखने वाले अजमेर जिले के 12 साल से ऊपर के सभी स्त्री/पुरूष भाग ले सकेंगे।भाग लेने वाले प्रतियोगी को अपने देशभक्ति युक्त गीत का 59 सेकेंड तक का एक वीडियो शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की वेबसाइट www.bhagatsinghajmer.com पर 7 अगस्त को सांय 5 बजे तक भेजना होगा। भेजे गए वीडियो को नौजवान सभा के जजों द्वारा सुन कर उनमें से 50 प्रतियोगियों को चुना जाएगा जो दूसरे चरण में प्रवेश करेंगें।


चुने गए 50 प्रतियोगियों को दूसरे चरण में अपना 4 मिनट के पूरे गीत का वीडियो भेजना होगा,जिसमें से 5 फाइनलिस्ट चुने जाएंगे।इन पांच चुने गए प्रतियोगियों को 15 अगस्त को अपनी प्रस्तुति देनी होगी।जिनमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीन विजेता चुने जाएंगे। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से प्रथम विजेता को 31 हज़ार रु, द्वितीय विजेता को 21 हज़ार रु व तृतीय विजेता को 11 हज़ार रु व ट्रॉफ़ी प्रदान की जाएगी। चौथे व पांचवे स्थान पर रहने वालों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।


इस प्रतियोगिता में CRPF व पुलिस के प्रतिभावान जवान भी भाग लेंगे।


अधिक जानकारी के लिए 94140077369636007744 पर संपर्क किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ