Ticker

6/recent/ticker-posts

सीईओ गजेंद्र सिह राठौड़ ने गाँधी ग्राम सावर में ली बैठक

ग्रामीणो से चर्चा कर ठोस एव तरल कचरा प्रबंधन को लेकर ङीपीआर पर की चर्चा


अजमेर। अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम अभियान के तहत आज अजमेर जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने गाँधी ग्राम सावर मे ठोस एव तरल कचरा प्रबंधन की डीपीईआर बनाने को लेकर ग्रामीणो से चर्चा की।


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने चर्चा के दौरान घरों मे शौचालय का निर्माण करने, गाँव को पॉलीथिन से मुक्त रखने, घरों व दुकानो में कचरा पात्र का उपयोग करने को लेकर ग्रामीणो को जानकारी दी। गाँव के गंदे पानी की निकासी के लिये नालियों को आपस मे जोडने के निर्देंश दिए। गीले व सूखे कचरे के निस्तारण को लेकर ग्रामीणो से चर्चा की।


उन्होंने गाँधी ग्राम सावर में ठोस एव तरल कचरा प्रबंधन को लेकर बनायी जा रही डीपीआर पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किए गए। गाँधी ग्राम सावर मे चलाये जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन भी किया। अजमेर जिला स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्यवक दिनेश वर्मा ने गांधी ग्राम सावर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्राम का नक्शा बना कर ग्रामीणो को जागरूक किया।


उन्होंने कहा कि गांधी ग्राम का सपना तभी साकार होगा जब गाँव स्वच्छ व सुन्दर बनेंगे। गाँव गंदगी मुक्त हो, ग्रामीण नशे की आदत को छोडे। ग्रामों को नशा मुक्त करने की आवश्यकता है। लधु उद्योगों को आगे बढाने से गाँव में ही रोजगार के साघन विकसित होंगे। सरकार और आमजन साथ आकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर सकते हैं। सही मायने में गांव का विकास ही देश का विकास है।इ


इस अवसर पर शैलेन्द्र सिह शक्तावत, पूर्व सरपंच रंग लाल भील, विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार राम कल्याण मीणा, जिला समन्यवक स्वच्छ भारत मिशन दिनेश वर्मा, आंगनबाङी कार्यकर्ता तथा गाँव के जागरूक ग्रामीण मोजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ