जोधपुर I सिन्धी समाज आराध्य देव झूलेलाल साहिब के 25वें गद्दीनशीन ब्रह्मलीन पू.ठकुर ओमलाल साईं की प्रथम पुण्यतिथि शुक्रवार 21अगस्त को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। वर्तमान गद्दीपति साईं मनीष लाल ने बताया कि देश विदेश में अनुयायियों को कोरोना की वजह से घरों में ही संत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जरूरतमन्दों की सेवा से पुण्यतिथि/वरसी मनाने का आग्रह किया गया है।
0 टिप्पणियाँ