Ticker

6/recent/ticker-posts

सामूहिक प्रयासों से ही गार्डन का विकास संभव : डॉ. शर्मा  

अजमेर । वैशाली नगर के शहीद भगतसिंह गार्डन में शनिवार को नवनिर्मित गेट का लोकार्पण छागोमल जेठानी परिवार की ओर से किया गया । इस मौके पर गार्डन विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. के के शर्मा ने कहा की सामूहिक प्रयासों से ही उद्यान का विकास संभव है आज यह गार्डन जिस स्थिति में है उसके पीछे आमजन का सहयोग रहा है । समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने कहा कि हमें सेवा भावना रखनी चाहिए। यह गार्डन किसी प्राकृतिक चिकित्सालय से कम नहीं है , जहां आने वाला हर व्यक्ति स्वस्थ रहता है । प्रदीप जेठानी ने कहा कि इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं है मां की ममता समुद्र की गहराई से भी अधिक है । गेट के निर्माण से उद्यान की खूबसूरती बढ़ी है। इस गेट का निर्माण स्वर्गीय कमलादेवी जेठानी की स्मृति में कराया गया है । इस मौके पर अशोक आहूजा, रमेश चंद्र धाबाई, राजेश जैन, पंकज भार्गव, सुरेश जैन, राजेश यादव, सुरेंद्र जैन, मनोज वरिंदानी, दीपक पुरोहित, सतीश विजयवर्गीय, नितिन अग्रवाल, शांतिलाल गगरानी, एचएन सोमानी, दौलत छतवानी आदि उपस्थित रहे । अंत मे राजेन्द्र गाँधी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ