Ticker

6/recent/ticker-posts

राममंदिर भूमि पूजन : देवनानी ने क्षेत्रवासियों को भेंट किए 10 हजार दीपक

मंदिर के प्रस्तावित माडॅल का चित्र भी किया भेंट


घर-घर प्रज्जवलित होेंगे दीपक, चारों ओर उल्लास का वातावरण


अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर क्षेत्रवासियों को 10 हजार दीपक व बाती भेंट किए। इसके साथ में राम मंदिर के प्रस्तावित माॅडल का एक चित्र भी भेंट किया गया। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि लम्बे इंतजार व संघर्ष के बाद जन-जन के अराध्य देव मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास की शुभ घड़ी आई है। उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक अवसर पर चारों ओर हर्ष व उल्लास का वातवारण है तथा क्षेत्रवासी घर-घर दीपक प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाएंगे।


देवनानी ने मंगलवार की शाम पुलिस लाईन चैराहे पर क्षेत्रवासियों को पाॅच-पाॅच दीपक, बाती व राममंदिर का एक चित्र भेंट किया। इसके बाद डिग्गी चैक, वैशालीनगर व फाॅयसागर रोड़ क्षेत्र में भी क्षेत्रवासियों को दीपक, बाती व राममंदिर के चित्र भेंट किये।


देवनानी ने बताया कि भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतवर्ष में पिछले 500 सालों से रामभक्तों द्वारा सतत् संघर्ष किया जाता रहा है। माननीय न्यायालय के निर्णय के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में मार्ग प्रशस्त हुआ है। पांच सौ सालो के त्याग, तपस्या और बलिदान का सुखद परिणाम मिलने जा रहा है। सवा सौ करोड़ भारतीयों सहित विश्व के कौने कौने में रह रहे सनातन संस्कृति के अनुयायियों को जिस शुभ घडी का इंतजार था वह घड़ी 5 अगस्त को आ गई है। यह कार्य भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से सम्पन्न होने जा रहा है।


इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डाॅ प्रियशील हाड़ा व जयकिशन पारवानी, महेन्द्र जादम, दीपेन्द्र लालवानी, प्रकाश बसंल, रमेश चेलानी, भारती श्रीवास्तव, अनीश मोयल, राजेन्द्र राठौड, अनिल नरवाल, प्रकाश मेहरा, वीरेन्द्र वालिया, चन्द्रेश सांखला, सीताराम शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, अजय वर्मा, मनोहर मोटवानी, राजेश शर्मा, राजीव भारद्वाज, विजयलक्ष्मी विजय, सुनील जैन, रचित कच्छावा, सुरेन्द्र शर्मा, विक्रमसिंह, कमलेश शर्मा, किशन बालानी, नीतराज कच्छावा, सुरेश नवाल, दुर्गेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ