अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में ऑनलाइन जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल के निर्देशानुसार कोविड 19 वैश्विक महामारी को देखते हुए भारतीय संस्कृति के इस पर्व को वर्चुअल मनाया जाए । कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि इस बार स्कूल प्रतिबंध होने पर बच्चों को राधा कृष्ण बनो कंपटीशन ऑनलाइन ही कराई गई । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि बच्चों एवं अभिभावकों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया । बच्चो ने राधा कृष्ण के रूप धारण कर अपनी नटखट बाल रूप की छाप छोड़ी । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने आई प्रविष्टियों में से परिणाम घोषित किये । कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों कल्पना सिंगोदिया, लक्ष्मी शर्मा एवम मीनाक्षी महावर का सहयोग रहा । विजेताओं में पलक शर्मा प्रथम, हर्षिता द्वितीय वर्णिका तृतीय रही । शाला शिक्षक कपिल सर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ