अजमेर (अजमेर मुस्कान) I विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर पृथ्वीराज फाउंडेशन की और से फायसागर रोड स्थित होटल ग्रैंड जीनिया में समारोह आयोजित किया गया जिसमे अजमेर के शौकिया और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में फोटोग्राफी के नए आयामों, रचनात्मकता, डिजिटल माध्यम के बारे में चर्चा की गयी। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने कहा की फोटोग्राफी एक महत्वपूर्ण कला है जिसकी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। फोटो सही मायने में समाज का आईना होती है। इसके जरिए हम इतिहास संजोकर भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। वरिष्ठ कलाकार लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ ने फोटोग्राफर्स से कहा कि अच्छी फोटोग्राफी के लिए अच्छे कलाकार होना जरूरी है जिसके लिए जुनून होना अनिवार्य है। । कैमेरा विशेषज्ञ संजय शर्मा ने कहा कि एक समय था जब लोगों के पास कैमरा तक नहीं होता था, लेकिन आज हर लगभग हर इंसान के पास या तो कैमरा है या कैमरे वाला मोबाइल, जिससे लोग आराम से कहीं भी कभी भी तस्वीरें खींच सकते हैं । तकनीकी विकास के साथ पहले की अपेक्षा फोटो खींचना आसान तो हुआ है, लेकिन सेल्फी और ट्रिक फोटोग्राफी के दौर में फोटोग्राफरों के सामने चुनौतियां बढ़ चुकी हैं।
पृथ्वीराज फाउंडेशन के सचिव एवं सीनियर फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफर्स को व्यावसायिक के साथ क्रिएटिव फोटोग्राफी पर भी ध्यान देना चाहिए। आज प्रतिस्पर्धा के दौर में स्वयं को स्थापित करना बहुत मुश्किल है इसके लिए सोशल मीडिया पर अपडेट रहा, फोटो प्रदर्शनी, प्रतियोगिता अथवा कार्यशालाओं में भाग लेना, फोटोग्राफी में नयी तकनीकी से जुड़ना बहुत अनिवार्य है। शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष चित्रांजलि फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वक्त कोरोना महामारी के चलते संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अजमेर फोटोग्राफर्स वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन के सचिव श्याम सुन्दर शर्मा, संगठन मंत्री वेदप्रकाश, उपाध्यक्ष संतोष सेन ने एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। इसके उपरान्त केक काटा गया। कार्यक्रम में डॉ. रचना जैन, अनिता भार्गव, नदीम खान, हिमांशु शर्मा, अभिषेक सेन, अजीत सोनी, कुलदीप सोनी, संजय सेठी, रूपेश डूडी, लवलेश सोनी, दीपक सेन, मुकेश उपाध्याय, गौरव शर्मा, गोपाल शर्मा, गिरीश बिंदल, फैज़ी हाशमी,आदि उपस्थित थे।
चित्रांजलि फोटो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर पृथ्वीराज फाउंडेशन की और से वाइब्रेंट कलर्स ऑफ़ राजस्थान विषय पर चित्रांजलि फोटो प्रतियोगिता आयोजित की गयी। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पांडे ने बताया किप्रतियोगिता परिणाम घोषित किये गए जिसमे हिमांशु शर्माप्रथम, अलका शर्माद्वितीय, अरुण मजूमदारतृतीय रहे, स्पेशल मेंशन पुरस्कार में हिना खत्री, साक्षी भार्गव, सार्थक साहू, आयुषि जैन विजेता रहे।
0 टिप्पणियाँ